Grade 5
हिंदी
इस पाठ्यक्रम में बच्चों को रचनाओं की विविधता देखने को मिलेगी, रचनाकारों से रूबरू कराया जायेगा, परिवेश के प्रति सजकता सिखाया जायेगा, भाषा की बनावट सिखाई जाएगी, बहुभाषिकता सिखाई जाएगी, शब्दकोष से परिचय कराया जाएगी, तथा कला और सौंदर्य भी कराया जायेगा। पाठ्यक्रम में दिए गए प्रश्न बच्चों को भावनात्मक रूप से पथ से जुड़ने, बोलने, सोचने, और कल्पना करने, तर्क एवं विश्लेषण करने अवलोकन करने और जीवन के विविध संधर्भों में भाषा का प्रयोग करने के अवसर देते हैं। इन पाठों को देने का उद्देश्य बच्चों को पढ़ने की अतिरिक्त सामग्री उपलब्ध करना है जिसे वे प्रश्नो के बोझ से मुक्त होकर आनंद लेते हुए पढ़ सकें।
प्रमुख विषय और अवधारणाएँ
- राख की रस्सी
- दुनिया की छत
- फ़सलों के त्योहार
- खिलौनेवाला
- ईदगाह
- हवाई छतरी
- नन्हा फनकार
- जहाँ चाह वहाँ राह
- पत्र
- चिट्ठी का सफ़र
- डाकिए की कहानी, कँवरसिंग की ज़ुबानी
- वे दिन भी क्या दिन थे
- एक माँ की बेबसी
- एक दिन की बादशाहत
- चावला की रोटियाँ
- गुरु और चेला
- बिना जड़ का पेड़
- स्वामी की दादी
- कार्टून
- बाघ आया उस रात
- एशियाई शेर की लिए मीठी गोलियाँ
- बिशन की दिलेरी
- रात भर बिलखते चिंघाड़ते रहे
- पानी रे पानी
- नदी का सफ़र
- छोटी-सी हमारी नदी
- जोड़ासाँको वाला घर
- चुनौती हिमालय की
- हम क्या उगाते हैं
- शब्दार्थ